logo

कोटा से छात्रा लापता,युवक ने धमकी देकर फिरौती मांगी

कोटा से एक कोचिंग छात्रा के अपहरण की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन भी बच्ची की तलाश में जुट गई। मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी है। हालाकि मामले के पुरे खुलासे के बाद ही पुलिस कुछ जानकारी देने की बात कर रही है। मामले के अनुशार मध्यप्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली बालिका पिछले महीने सितंबर में रहने आई थी।।।
बालिका के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया की पिछले साल सितंबर में उन्होंने बेटी का एडमिशन कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक निजी कोचिंग में कराया था। कोचिंग के पास ही उसको एक कमरा रहने के लिए किराए पर दिलाया था। बेटी कोटा में नीट की तयारी करने आई थी। रविवार रात बेटी से लास्ट टाइम बात हुई थी, जब वो टेस्ट देकर आई थी। उसके बाद सोमवार दिन में करीब तीन बजे पिता के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर बेटी के हाथ पैर और मुंह बंदे हुए फोटो आए। इसमें फोटो भेजने वाले ने धमकी भरा मेसेज लिखा।
जिसमे लिखा हुआ था की अपनी बेटी को जिंदा देखने चाहता है तो 30 लाख रुपए दे दो। इसके बाद मेसेज भेजने वाले ने फोन करके कहा कि सोमवार शाम तक 30 लाख रुपए देने के लिए कहा नही तो बेटी को मारने की धमकी दी। युवक ने एक बैंक अकाउंट नंबर भी भेजा जिसमे पैसे मांगे। इस बात की जानकारी लड़की के पिता ने कोटा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस एक्टिव हो गई।।

वही पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया की सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। बालिका के घर वाले कोटा आ रहे है। मामले की जानकारी लगते ही हमने पुलिस टीम गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में कही अहम सुराग मिले है। घरवालों के कोटा पहुंचते ही मुखदमा दर्ज कर लिया जाएगा। और जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।।।

दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कोटा राजस्थान
जिला सचिव
पत्रकार प्रेस परिषद
कोटा राजस्थान

93
5689 views